नैनीताल, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । नगर के मल्लीताल क्षेत्र में पुलिस कोतवाली के ठीक सामने स्थित अशोक टॉकीज के परिसर में एक कथावाचक के वाहन का शीशा तोड़कर नकदी व अन्य सामान चोरी का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने घटना के कुछ ही घंटों बाद एक आरोपित को पकड़ लिया है। उससे पूछताछ जारी है।
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार गणेश दत्त खुल्बे पुत्र स्वर्गीय जीवनानंद खुल्बे निवासी अशोक टॉकीज कंपाउंड मल्लीताल ने अपने निवास पर भागवत कथा के आयोजन के लिए उन्होंने बरेली उत्तर प्रदेश निवासी आचार्य राजेंद्र कुमार तिवारी को आमंत्रित किया था, जो अपने वाहन संख्या यूपी25डीयू-8198 वैगनआर कार से नैनीताल पहुंचे थे। कार अशोक पार्किंग क्षेत्र में खड़ी की गई थी, जिसमें धार्मिक पुस्तकें, 10, 20, 50 व 100 रुपये के नोट व 1, 2, 5, 10 और 20 रुपये के सिक्कों से भरा थैला सहित लगभग 15 से 20 हजार रुपये की नकदी रखी गई थी।
बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने वाहन का शीशा तोड़कर नकदी व सामान चुरा लिया। सुबह वाहन मालिक को घटना का पता चला, तो उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। वाहन के एक टायर के भी फटे होने की बात सामने आई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी कैमरों की जांच की। फुटेज में दो युवक संदिग्ध गतिविधियों में दिखाई दिए, जिनमें से एक को पुलिस ने पकड़ लिया है। कोतवाल हेम पंत ने बताया कि पकड़े गए युवक से पूछताछ की जा रही है और दूसरे युवक की तलाश की जा रही है। घटना के बाद क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्थानीय लोगों ने भी चिंता जताई है।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
