HEADLINES

महाराष्ट्र के समुद्र में लावारिस कंटेनर मिलने से हड़कंप, जांच जारी

फोटो: वसई समुंद्र तट पर लावारिस कंटेनर से दहशत

मुंबई, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुंबई से सटे पालघर जिले के वसई में स्थित कलाम बीच समुद्र में मंगलवार को एक लावारिस कंटेनर मिलने से हड़कंप मच गया है। नालासोपारा पुलिस स्टेशन की टीम गहन छानबीन कर रही है। पुलिस ने आम नागरिकों को कंटेनर के पास न जाने की सलाह दी है।

पुलिस के अनुसार वसई के पश्चिम में कलाम बीच पर कुछ स्थानीय नागरिकों ने देखा कि समुद्र की लहरों के साथ एक बड़ा कंटेनर बीच पर बहकर आ रहा है। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी, घटना की सूचना मिलने के बाद नालासोपारा पुलिस मौके पर पहुंची। बीच पर कंटेनर के बहकर आने की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया और इस कंटेनर को लेकर उत्सुकता पैदा हो गई, इसलिए समुद्र से बहकर आए कंटेनर को देखने के लिए कलांब बीच पर दर्शकों की भारी भीड़ जमा हो गई।

नागरिकों से सुरक्षा कारणों से कंटेनर के पास न जाने की अपील की गई है। पुलिस और तट रक्षक बल ने घटनास्थल पर सुरक्षा बढ़ा दी है और कंटेनर के मूल स्रोत का पता लगाने के लिए जांच जारी है। स्थानीय प्रशासन ने नागरिकों से संयम बरतने व आधिकारिक जानकारी मिलने तक अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।

ऐसा अनुमान है कि समुद्र तट पर मिला कंटेनर किसी मालवाहक जहाज से गिरकर समुद्री लहरों के कारण कलांब तट पर बहकर आ गया। समुद्र तट पर मिला यह विशाल कंटेनर किस कंपनी का है? यह कहां से बहकर आया? इसमें वास्तव में क्या है? पुलिस द्वारा जांच जारी है।

दरअसल, करीब पांच दिन पहले नवी मुंबई के न्हावा शेवा बंदरगाह पर भी ऐसा ही एक कंटेनर मिला था। इस कंटेनर में 13.18 करोड़ रुपये मूल्य की तस्करी की गई विदेशी सिगरेट मिली थीं। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की मुंबई क्षेत्रीय इकाई ने न्हावा शेवा बंदरगाह पर विदेशी सिगरेट की तस्करी की एक बड़ी खेप का भंडाफोड़ किया और कंटेनर को जब्त कर लिया था। संभावना जताई जा रही है कि इस कंटेनर में भी तस्करी का सामान हो सकता है।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top