
प्रयागराज, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश एसटीएफ की प्रयागराज फील्ड इकाई की टीम ने जार्जटाउन थाना क्षेत्र के बाघम्बरी गद्दी अल्लापुर के समीप से मंगलवार को पचास हजार के इनामी बदमाश को गिरफतार किया। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
एसटीएफ की प्रयागराज फील्ड इकाई के पुलिस उपाधीक्षक शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित गुजरात के पाटन जनपद के हौरेज थाना क्षेत्र के अडिया निवासी पटेल धवल पुत्र नटवर भाई है। इसके खिलाफ कौशाम्बी जनपद के कोखराज थाने में धारा 304(2), 61(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इसकी गिरफ्तारी के लिए पचास हजार रुपए इनाम घोषित किया गया था। इसके खिलाफ पीड़ित गुजरात निवासी भावेश कुमार ने तहरीर देकर निर्मल व प्रवीण के खिलाफ रुपए से भरा बैग लूटने का मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एसटीएफ प्रयागराज फील्ड इकाई के प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश राय के नेतृत्व में टीम प्रभारी अनिल कुमार सिंह की टीम ने मुखबिर की सूचना पर जार्जटाउन थाना क्षेत्र के बाघम्बरी गद्दी अल्लापुर से उसे गिरफ्तार किया। विधिक कार्रवाई की।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
