West Bengal

उत्तर बंगाल में एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, 257 किलो गांजे के साथ दो गिरफ्तार

कोलकाता, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । गुप्त सूचना के आधार पर पश्चिम बंगाल स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की सिलीगुड़ी यूनिट ने शुक्रवार को फूलबाड़ी के पास एक वाहन को रोककर भारी मात्रा में प्रतिबंधित मादक पदार्थ जब्त किया। एसटीएफ ने टाटा टियागो कार से 257 किलो गांजा बरामद किया, जिसकी कीमत पचास लाख रुपये से अधिक आंकी जा रही है। एसटीएफ के एसपी आईपीएस इंद्रजीत बसु ने शनिवार सुबह इस बारे में जानकारी दी है।

उन्होंने बताया कि कार्रवाई के दौरान एसटीएफ ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान साहेबगंज (कूचबिहार) निवासी इरशाद अली (22 वर्ष) और जावेद अली शेख के रूप में हुई है।

उनसे पूछताछ के आधार पर एसटीएफ ने कूचबिहार जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित मघपाला गांव में सप्लायर गोबिंदो सरकार के घर पर छापेमारी की। छापेमारी में कुछ मात्रा में गांजा बरामद हुआ, हालांकि गोबिंदो सरकार मौके से फरार हो गया।

मामले में एनडीपीएस एक्ट, 1985 के तहत सिलीगुड़ी एसटीएफ यूनिट थाने में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। मामले में शामिल और लोगों की पहचान की जा रही है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि गांजा कहां से लाया जा रहा था और कहां-कहां तस्करी होना था।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top