Uttar Pradesh

पुलिस काे चकमा देकर अस्पताल से भागे आराेपित काे एसटीएफ ने दबाेचा

पकड़ा गया आरोपित, मौजूद पुलिस कर्मी

लखनऊ, 17 सितंबर (Udaipur Kiran News) । यूपी एसटीएफ की टीम ने इलाज के दौरान पुलिस अभिरक्षा से भागे अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपित ने शराब को लेकर हुए विवाद में बेटे के सिर पर प्रहार करके हत्या कर दी थी।

एसटीएफ में तैनात पुलिस उपाधीक्षक दीपक कुमार सिंह ने बुधवार को बताया कि आरोपित रहीमनगर निवासी शिवकुमार उर्फ बब्लू को क्लार्क होटल के पास से मंगलवार देरशाम को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला है कि आरोपित शराब का लती है। इस बात काे लेकर अक्सर घर में झगड़ा होता था। ​22 मार्च को भी बेटे से कहासुनी हुई और उसके सिर पर उसने हथौड़ी मार दी, जिसमें वह घायल हाे गया। अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। महानगर थाना की पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज जेल भेज दिया था। 19 मई को इलाज के लिए बलरामपुर अस्पताल में भर्ती हुआ था। 24 मई को अभिरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों को चकमा देकर अस्पताल से शिवकुमार भाग गया था। इसके बाद वह छिपकर रह रहा था। पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई के लिए आरोपित को वजीरगंज पुलिस के सुपुर्द किया है।

—————

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top