नई दिल्ली, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के बदरपुर इलाके में शनिवार रात स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम और एक शातिर लुटेरे के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपित के पैर में गोली लगी। जिसके बाद उसे दबोच लिया गया। घायल बदमाश को उपचार के लिए सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दक्षिण-पूर्वी जिले के पुलिस उपायुक्त डॉ. हेमंत तिवारी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपित की पहचान संजय कैंप, दक्षिणपुरी निवासी हिमांशु (23) के रूप में हुई है। आरोपित एक सक्रिय लुटेरा है और पुल प्रह्लादपुर थाने में दर्ज लूट के एक मामले में वांछित था।
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि शनिवार रात करीब 9:20 बजे जिले की एसटीएफ की टीम को सूचना मिली कि वांछित लुटेरा हिमांशु बदरपुर फ्लाईओवर के पास स्थित पार्क में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए आने वाला है। सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर प्रमोद चौहान की टीम ने मौके पर घेराबंदी की और आरोपित को सरेंडर करने को कहा। लेकिन हिमांशु ने पुलिस टीम पर पिस्टल से फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस ने भी आत्मरक्षा में दो राउंड फायर किए। जिसमें एक गोली आरोपित के दाहिने पैर में लगी। पुलिस ने मौके से एक .32 बोर की पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और चार खोखे बरामद किए।
पुलिस उपायुक्त ने आगे बताया कि पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि हिमांशु इस साल जून के अंतिम सप्ताह में ही जेल से छूटा था। वह अपहरण और लूट/झपटमारी के तीन पुराने मामलों में पहले भी जेल जा चुका है। हाल ही में 22 अक्टूबर की रात उसने पुल प्रह्लादपुर इलाके में डिलीवरी बॉय से नगदी लूटने की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस आरोपित के एक साथी कौशल को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
———————-
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी