CRIME

एसटीएफ ने गिरफ्तार किया पचास हजार का इनामी बदमाश

गिरफ्तार इनामी गुफरान उर्फ छंगू की फोटो

प्रयागराज, 30 जून (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश एसटीएफ की प्रयागराज फील्ड इकाई की टीम ने सोमवार को प्रतापगढ़ के पट्टी थाना क्षेत्र से पच्चास हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया। इसके खिलाफ लूट, जानलेवा हमला समेत कुल 11 मुकदमा दर्ज है। एसटीएफ प्रयागराज फील्ड इकाई के पुलिस उपाधीक्षक शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित प्रतापगढ़ जिले के दिलीपपुर थाना क्षेत्र के खमपुर गांव निवासी गुफरान उर्फ छंगू पुत्र आबादी अली उर्फ औलाद है। इसके खिलाफ पट्टी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। इसकी गिरफ्तारी के लिए पचास हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। इसकी गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ की प्रयागराज फील्ड इकाई के प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश राय के नेतृत्व में निरीक्षक अनिल कुमार सिंह और उनकी टीम लगी हुई थी। मुखबिर की सूचना पर सोमवार को पट्टी थाना क्षेत्र के कलियाना नहर की पुलिया के पास से गिरफ्तार किया और विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top