Uttrakhand

एसटीएफ ने 50 हजार के इनामी दुष्कर्म आराेपित को दिल्ली से किया गिरफ्तार

पुलिस की गिरफ्त में आरोपित।

देहरादून, 27 जून (Udaipur Kiran) । बागेश्वर जनपद के गरुड़ थाना क्षेत्र से दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आरोपित महेंद्र सिंह उर्फ पान सिंह, पुत्र मन बहादुर, निवासी ग्राम धामसेना चौरासो, को उत्तराखंड एसटीएफ ने निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन, नई दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित के ऊपर 50,000 रुपये का इनाम घोषित था।

अप्रैल 2024 में अनुसूचित जाति की एक महिला से दुष्कर्म के आरोप में महेंद्र सिंह के खिलाफ थाना बैजनाथ में मामला दर्ज हुआ था। इसके बाद से ही वह फरार चल रहा था। पुलिस को लगातार चकमा दे रहा था।

स्पेशल टास्क फ़ोर्स के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भुल्लर ने बताया कि एसटीएफ के लगातार प्रयासों के बाद एसटीएफ टीम ने मैनुअल इंटेलिजेंस के आधार पर अभियुक्त का पता लगाकर उसे निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन, नई दिल्ली के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तारी टीम में निरीक्षक यादविंदर सिंह बाजवा, उपनिरीक्षक देवेन्द्र भारती मुख्य आरक्षी अर्जुन सिंह रावत, आरक्षी दीपक चंदोला व आरक्षी अंकित सिंह शामिल रहे।

(Udaipur Kiran) / Vinod Pokhriyal

Most Popular

To Top