नई दिल्ली, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । दिल्ली में मंगलवार को डीयू के सेंट स्टीफन कॉलेज और छावला के सेंट थॉमस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली। किसी ने ईमेल कर स्कूल में आरडीएक्स और आईईडी रखा होने की जानकारी दी। ईमेल देखते ही स्कूल व कॉलेज की ओर से तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही फौरन पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी बम और डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंचे। स्कूल व कॉलेज परिसर को खाली करवाकर तलाशी अभियान चलाया गया। घंटों की जांच के बाद टीम को वहां से कुछ नहीं मिला। जिसके बाद इसे हॉक्स करार दिया। छावला और मौरिस नगर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। स्थानीय पुलिस साइबर एक्सपर्ट से मदद लेकर ईमेल करने वाले आरोपित तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
पुलिस के मुताबिक मंगलवार सुबह मौरिस नगर थाना पुलिस को सेंट स्टीफन कॉलेज की ओर से एक कॉल मिली थी। कॉलेज प्रशासन ने बताया कि किसी ने ईमेल कर बताया है कि कॉलेज की लाइब्रेरी में 4 आईईडी बम और दो आरडीएक्स रख दिए हैं। ठीक दो बजे यह फट जाएंगे।
कॉलेज की ओर से शिकायत मिलने के बाद फौरन बम और डॉग स्क्वायड वहां पर पहुंचा। तलाशी लेने पर पुलिस को कुछ नहीं मिला।
वहीं दूसरे मामले में द्वारका जिले के डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि सुबह करीब 8.30 बजे उनकी टीम को सूचना मिली कि सेंट थॉमस स्कूल, छावला में बम का एक ईमेल स्कूल में आाया था। खबर मिलते ही टीम वहां पहुंची। कॉल के समय स्कूल में बच्चे मौजूद था। स्कूल प्रशासन ने सबसे पहले स्कूल को खाली करवाया। वहां की तलाशी ली गई। स्कूल से भी पुलिस को कुछ नहीं मिला।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले सोमवार को चाणक्यपुरी में नेवी चिल्ड्रन स्कूल और प्रशांत विहार में सीआरपीएफ स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
