ऊना, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । महिला पुलिस थाना नाहन ने 17 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है। मामला ऑनलाईन CCTNS पोर्टल के माध्यम से जीरो एफआईआर बीते 14 अक्तूबर के रूप में दर्ज हुआ है, जिसमें धारा 376 IPC व पोक्सो एक्ट की धारा 06 के तहत कार्रवाई की गई है।
पीड़िता के पिता व चाइल्ड हेल्पलाइन नाहन की अधिकारी नीलम शर्मा द्वारा दी गई शिकायत में बताया गया कि पीड़िता की मां ने दूसरी शादी की हुई है और उसी दौरान गगरेट निवासी अश्वनी नामक युवक से उसकी जबरन शादी करवाई गई। शादी के बाद युवक ने उसके साथ शारीरिक शोषण किया और धमकियां दीं।
पीड़िता ने अपनी मां, सौतेले पिता और अश्वनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है तथा अपने पिता व दादी के साथ रहने की इच्छा जताई है।
डीएसपी अंब वसुधा सूद ने बताया कि महिला थाना नाहन ने मामला दर्ज कर क्षेत्राधिकार अनुसार थाना गगरेट को जांच हेतु भेज दिया है। गगरेट पुलिस ने मामला प्राप्त कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल
