
प्रयागराज, 17 सितम्बर (Udaipur Kiran) । भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, इलाहाबाद (ट्रिपल आईटी) ने नवाचार और अनुसंधान को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए झलवा परिसर स्थित सेंटर फॉर इंटेलिजेंट रोबोटिक्स (CIR) में विज्ञान, प्रौद्योगिकी, अभियांत्रिकी और गणित की शिक्षा हेतु कृत्रिम बुद्धिमत्ता आधारित मंच-एसटीईएम (STEM) एवं नवाचार केंद्र एसटीईएमलर्न.एआई (STEMLearn-AI) के सहयोग से स्थापित किया गया है। इस केंद्र का उद्घाटन अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) के अध्यक्ष प्रो. टी.जी. सीताराम ने किया। बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने ट्रिपल आईटी इलाहाबाद और एसटीईएमलर्न.एआई के संयुक्त प्रयासों की सराहना की और कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के अनुरूप ऐसे प्रयास नवाचारकों और सृजनकर्ताओं को प्रोत्साहित करने में अहम हैं। उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स, डेटा साइंस, कोडिंग एवं कम्प्यूटेशनल थिंकिंग, डिजाइन थिंकिंग, एआर-वीआर और ड्रोन टेक्नोलॉजी जैसी उभरती तकनीकों को भारत के भविष्य के नवाचार तंत्र के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्थान के निदेशक प्रो. मुकुल शरद सुतावने ने कहा कि यह केंद्र एक अत्याधुनिक सुविधा के रूप में नवाचार और उत्कृष्टता को बढ़ावा देगा। यह न केवल छात्रों और फैकल्टी के लिए हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग, वर्कशॉप और सहयोगी अनुसंधान का मंच बनेगा, बल्कि इसमें प्रोटोटाइप विकास, डिजाइन-थिंकिंग, प्रयोगशाला उपकरणों की सुविधा तथा डिजिटल कंटेंट निर्माण के लिए भी समर्पित स्थान उपलब्ध होगा।
प्रो. जी.सी नंदी, सेंटर फॉर इंटेलिजेंट रोबोटिक्स प्रमुख ने 2001 में स्थापित एआई और रोबोटिक्स प्रयोगशाला की यात्रा को साझा करते हुए बताया कि किस प्रकार यह अब सेंटर फॉर इंटेलिजेंट रोबोटिक्स में विकसित हो चुका है। उन्होंने केंद्र की प्रतिबद्धता को दोहराया कि यह केंद्र एआई आधारित उत्पाद विकास और समाज हित में नवाचार अनुसंधान के प्रसार पर केंद्रित रहेगा।
कुलसचिव डॉ. मंदार एस. कार्यकर्ते ने कहा कि एसटीईएम (साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग, मैथमेटिक्स) शिक्षा को कक्षा 1 से 12 तक पहुंचाना आवश्यक है और इसके लिए तकनीकी संस्थानों व उद्योग जगत का सहयोग भविष्य की पीढ़ी को आकार देने में परिवर्तनकारी भूमिका निभा सकता है। डॉ.सूर्य प्रकाश सहायक प्राध्यापक, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार अभियांत्रिकी विभाग ने सेंटर फॉर इंटेलिजेंट रोबोटिक्स की इंडस्ट्री-अकादमिक सहयोग, उन्नत अनुसंधान और स्किल डेवलपमेंट सम्बंधी दृष्टि को रेखांकित किया।
ट्रिपल आईटी के पीआरओ डॉ. पंकज मिश्र ने बताया कि इस अवसर पर विशेष अतिथियों में STEMLearn-AI के निदेशक प्रवीन गडेली, संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी विवेक वर्श्नेय तथा भुवनेश कुलकर्णी उपस्थित रहे। उन्होंने इस सहयोग को नवाचार, कौशल विकास और उद्यमिता को बढ़ावा देने में एक महत्वपूर्ण पहल बताया। यह सहयोग उत्तर प्रदेश सरकार की AI&PRAGYA जैसी राष्ट्रीय पहलों के अनुरूप है, जिसका उद्देश्य करोड़ों युवाओं को एआई प्रशिक्षण उपलब्ध कराना है ताकि ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों के छात्र भी अगली पीढ़ी की डिजिटल स्किल्स से लाभान्वित हो सकें।
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
