CRIME

हिमाचल से चोरी करके भागा,पंजाब में दबोचा

ऊना, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । ऊना मुख्यालय के साथ लगते बहडाला में लाखों रुपए के जेबर व नकदी पर हाथ साफ करने के मामले में पुलिस ने कुछ घंटों बाद ही चोर को नंगल पंजाब से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने चोर के पास से सोने-चांदी के गहने व कैश बरामद कर लिया है। एएसपी ऊना संजीव भाटिया ने बताया कि बुधवार को वीरेंद्र कुमार अपनी पत्नि व बेटे के साथ घर से बाहर गए थे।

इस दौरान अज्ञात चोरों ने घर में सेंधमारी कर 8 लाख रुपए की कीमत के सोने व चांदी के जेबरात व 20 हजार रुपए नकदी चोरी कर ली। जब वीरेंद्र कुमार वापिस घर पहुंचा तो घर का पिछला दरवाजा टूटा हुआ था और अंदर अलमारी का ताला टूटा हुआ पाया। अलमारी में रखे उसकी पत्नि के सोने व चांदी के गहनों सहित 20 हजार रुपए कैश गायब था। इसके बाद वीरेंद्र कुमार ने पुलिस के पास शिकायत दी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस त्वरित कार्रवाई में जुट गई है।

उधर, एसपी अमित यादव ने बताया कि पुलिस ने इनपुट के आधार पर नंगल में रितिक निवासी साफावादी (पटियाला) को गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से नकदी व सोने व चांदी के गहने भी बरामद कर लिए गए। चोर को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल

Most Popular

To Top