
सोलन, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । बघाट अर्बन कॉपरेटिव बैंक में गत 8 अक्टूबर को आर बी आई के निर्देशानुसार बैंक में पैसा निकासी पर 10 हज़ार की कैपिंग लगा दी गई थी । यह कैपिंग 6 माह तक जारी रखने के लिए कहा गया है । यह कारवाई बैंक की वित्तीय स्थिति को देखते हुए की गई बताई गई है । जिसके बाद बैंक प्रबंधन ने आर बी आई से पत्राचार करके इस प्रतिबंध में कुछ ढील देने की अपील की थी ।
आरबीआई के निर्देशों में स्पष्ट किया गया था कि बघाट बैंक के सभी शाखाओं में आम लेन देन की प्रक्रिया पर भी रोक लगा दी गई । जिससे खाताधारकों को पैसे जमा करने व निकासी या चेक द्वारा भी भुकतान नहीं किया जा सकता है ।
गौर रहे कि अक्टूबर 2025 में 6 माह का प्रतिबंध यानी मार्च 2026 तक यथा स्थिति बनाए रखनी पड़ेगी । इससे जहां खाताधारक परेशान हैं वहीं बैंक कर्मचारियों की भी परेशानियां बढ़ा गई हैं । काम काज ठप्प पड़ा है और पूछताछ के लिए लोगों का तांता लग रहा है । त्योहारी सीजन में दुकानदारों जिनका खाता इस बैंक में है उन्हें सामान खरीदने के लिए पैसों का भुकतान करना कठिन हो गया, तो वहीं मेडिकल इमरजेंसी के लिए भी लोगों को पैसों का बंदोबस्त करने के लिए दर – दर भटकना पड़ रहा है ।
बैंक के चेयरमैन अरुण शर्मा ने कहा कि बैंक के समस्त कर्मचारी ऋण धारकों से पैसों की वसूली के लिए निरंतर प्रयासरत हैं । लेकिन आरबीआई के इस प्रतिबंध के अनुसार केवल बैंक में नकद राशि ही ऋण खाते में जमा की जा सकती है । एक साथ नकद राशि जमा करना भी ऋण धारकों के लिए आसान नहीं है । जबकि किसी अन्य बैंक से राशि ट्रांसफर करने पर भी रोक लगी है ।
बता दें कि मौजूदा समय में बैंक द्वारा ऋण धारकों से 136 करोड़ रुपए बकाया है । जबकि करीब 186 करोड़ रुपए वसूले जा चुके हैं । प्रदेश भर में बैंक की दस शाखाएं व एक एक्सटेंशन काउंटर है । सभी शाखाओं में इस प्रतिबंध से करीब 80 हज़ार खाता धारक प्रभावित हुए हैं ।
(Udaipur Kiran) / संदीप शर्मा
