Uttar Pradesh

मुरादाबाद में महाराजा अग्रसेन और महाराजा शूरसेन की प्रतिमाओं का लोकार्पण

दिल्ली रोड गागन तिराहे पर महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा के लोकार्पण पर  राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नितिन अग्रवाल व राज्यमंत्री जसवंत सिंह सैनी।
दिल्ली रोड गगन तिराहे पर महाराजा शूरसेन सिंह की प्रतिमा के लोकार्पण पर राज्यमंत्री जसवंत सिंह सैनी व राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नितिन अग्रवाल।

मुरादाबाद, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल और संसदीय व औद्योगिक विकास राज्यमंत्री जसवंत सिंह सैनी सोमवार को मुरादाबाद में पीतलनगरी के प्रमुख प्रवेश द्वार दिल्ली रोड स्थित गागन तिराहे पर महाराजा अग्रसेन और महाराजा शूरसेन की भव्य प्रतिमाओं का लोकार्पण किया। इस दौरान दोनों मंत्रियों ने कहा कि भाजपा हमेशा महापुरुषों का सम्मान करती आई है और आगे भी करती रहेगी। हम सभी को महापुरुषों के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाना चाहिए।

मुरादाबाद नगर निगम में महापौर विनोद अग्रवाल ने बताया कि वैश्य समाज और सैनी समाज की ओर से लंबे समय से मुरादाबाद शहर के प्रमुख प्रवेश द्वार चौराहे पर महाराजा अग्रसेन और महाराज शूरसेन की प्रतिमाओं को स्थापित करने की मांग की जा रही थी जिसे नगर निगम मुरादाबाद ने पूरा कर दिया। नगर निगम की हाल ही में संपन्न हुई बोर्ड बैठक के बाद इस प्रस्ताव को पार्षदों की सहमति दी गई थी।

इस मौके पर मुरादाबाद नगर विधानसभा से भाजपा विधायक रितेश गुप्ता भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष प्रिया अग्रवाल, उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. विशेष गुप्ता, पूर्व सांसद वीर सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष आकाश पाल, महानगर अध्यक्ष गिरीश भंडूला आदि रहे।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top