
उत्तरकाशी, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । स्वाधीनता आंदोलन को नयी दिशा और गति देने वाले महापुरुष राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और जय जवान जय किसान का नारा देने वाले पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की जयंती बृहस्पतिवार को जिला कलेक्ट्रेट में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।
इस अवसर पर, कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित उनकी नव-निर्मित प्रतिमाओं के साथ साथ बाबा साहेब डॉ. भीम राव अम्बेडकर,पंडित गोविंद बल्लभ पंत, और श्री देव सुमन की प्रतिमाओं का लोकार्पण जिलाधिकारी प्रशांत आर्य द्वारा भव्य समारोह में किया गया।
इस दौरान जिलाधिकारी इन प्रतिमाओं के मूर्तिकार राकेश रावत को सम्मानित किया गया तथा राष्ट्रीय बालिका इंटर कॉलेज की बालिकाओं द्वारा गांधी जी के रघुपति राघव राजा राम की धुन की अदभुत प्रतुति ने सभी को भाव विभोर किया।
जिलाधिकारी ने महान विभूतियों को माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके आदर्शों को याद करते हुए कहा कि महात्मा गांधी जी का सत्य और अहिंसा का सिद्धांत आज भी विश्व को राह दिखा रहा है, जबकि शास्त्री जी का ‘जय जवान, जय किसान’ का नारा देश की एकता और समृद्धि का प्रतीक है। इन महापुरुषों के विचारों और कार्यों का अनुसरण करके हम न केवल अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं, बल्कि एक मजबूत, न्यायपूर्ण और प्रगतिशील समाज के निर्माण में भी योगदान दे सकते हैं। ये इतिहास के ऐसे पथ-प्रदर्शक हैं जो हमें संघर्ष, नैतिक मूल्यों,समाज सेवा और बलिदान जैसे आदर्शों पर चलने की प्रेरणा देते हैं।
समारोह में अपर जिलाधिकारी मुक्ता मिश्र, जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी आशीष कुमार, जिला खनन अधिकारी प्रदीप कुमार सहित कलेक्ट्रेट के अधिकारी , कर्मचारी आदि मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल
