West Bengal

भानुभक्त आचार्य की प्रतिमा का अनावरण

भानुभक्त आचार्य की प्रतिमा का अनावरण

सिलीगुड़ी, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । भानु जयंती प्रख्यात भानुभक्त आचार्य की जयंती के मौके पर एक विशेष दिन, जिन्हें व्यापक रूप से पहले नेपाली कवि के रूप में माना जाता है और महाकाव्य रामायण का नेपाली में अनुवाद करने के लिए प्रसिद्ध हैं। रविवार को बड़े धूमधाम से मनाया गया।

‘आदिकवि’ के नाम से प्रसिद्ध कवि को नेपाली भाषा की आधारशिला रखने के लिए याद किया जाता है। यह दिवस भारत के साथ-साथ दुनिया भर में नेपाली लोगों द्वारा मनाया जाता है।

इस अवसर पर नेपाली बस्ती फाराबाड़ी में भानुभक्त की प्रतिमा का अनावरण किया गया है। राजगंज के विधायक खगेश्वर रॉय ने प्रतिमा का अनावरण किया।

इस दौरान जिला परिषद सदस्य रणबीर मजूमदार, राजगंज पंचायत समिति के अध्यक्ष रूपाली दे सरकार, ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष अरिंदम बनर्जी आदि उपस्थित थे।

इस मौके पर विधायक खगेश्वर रॉय ने कहा कि स्थानीय लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हो गई है। जलपाईगुड़ी जिला परिषद की पहल से भानुभक्त आचार्य की प्रतिमा का मांग पूरी हुई है। आने वाले दिनों में इस क्षेत्र का समुचित विकास किया जायेगा।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top