Assam

‘सेवा सप्ताह’ के तहत असम में राज्यव्यापी रक्तदान शिविर आयोजित

रक्तदान शिविर में वरिष्ठ नागरिक द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान करते हुए सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, आयोजकों एवं गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में जनसेवा का संदेश देते हुए

– अधिकारियों और आम जनता की व्यापक भागीदारी

– 3,167 यूनिट रक्त संग्रहित

गुवाहाटी, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में असम सरकार ने ‘सेवा सप्ताह’ के तहत राज्यभर में रक्तदान शिविर आयोजित किए। सेवा सप्ताह 17 से 25 सितंबर तक चलने वाला समाजोपयोगी कार्यक्रम है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने असम स्टेट ब्लड ट्रांसफ्यूजन काउंसिल के सहयोग से 75 शिविरों का आयोजन किया, जिनमें भारी संख्या में आमजन, सरकारी अधिकारी, कर्मचारी और सामाजिक संगठनों के सदस्य शामिल हुए। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने आद बताया है कि इन रक्तदान शिविरों में कुल 3,167 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।

अधिकारियों का कहना है कि इस अभियान ने न केवल स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ किया बल्कि समाज में ‘सेवा’ की भावना को भी प्रकट किया।

सेवा सप्ताह के तहत आगे कई कल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित होंगे। गुरुवार को सभी विधानसभा क्षेत्रों में बच्चों के लिए मेगा स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहे हैं। शुक्रवार को राज्यभर के 20,000 शैक्षणिक संस्थानों, शहरों और गांवों में 30 लाख से अधिक पौधे लगाए जाएंगे। 21 सितंबर को युवा लेखकों को 25 हजार रुपये की नकद राशि से सम्मानित किया जाएगा। 22 सितंबर को क्षय रोगियों को ‘नि-क्षय मित्र’ योजना के तहत सहयोग दिया जाएगा। 23 सितंबर को धार्मिक संस्थानों को भूमि पट्टे बांटे जाएंगे और 25 सितंबर को सरकार की महत्वाकांक्षी प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण योजना ‘अरुणोदय 3.0’ का शुभारंभ किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top