Jharkhand

हजारीबाग संसदीय क्षेत्र में हो रहा राज्य का सबसे बड़ा खेल महोत्सव : सांसद

प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल सांसद
सांसद ने किया लोकार्पण

रामगढ़, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । झारखंड राज्य का सबसे बड़ा खेल महोत्सव हजारीबाग संसदीय क्षेत्र में हो रहा है। पहले चरण में पिछले तीन महीनों से लगातार जारी फुटबॉल टूर्नामेंट संसदीय क्षेत्र के 22 प्रखंडों में चल रहा है। 18 प्रखंडों में तो यह टूर्नामेंट खत्म हो चुका है। यह बातें बुधवार को रामगढ़ पहुंचे सांसद मनीष जायसवाल ने कही। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशा से मुक्ति दिलाने और गैर जरूरी कार्यों से हटकर उन्हें खेल से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। फुटबॉल टूर्नामेंट में 1507 टीमों में ही लगभग 2500 से अधिक खिलाड़ियों ने शिरकत किया। इनके विजेता और उपविजेताओं का फाइनल मैच मेगा इवेंट के रूप में आम नागरिकों के बीच प्रस्तुत किया जाएगा। हजारीबाग और रामगढ़ जिले में अलग-अलग मैच होंगे।

खेल महोत्सव में जुड़े पांच कन्वेंशनल गेम

अब दूसरे चरण में पांच कन्वेंशनल गेम को जोड़ा गया है। इसमें क्रिकेट, चेस, पिट्टू, आर्चरी, रस्सा-कशी, योग आदि शामिल हैं। इन खेलों में भाग लेने के लिए वेबसाइट से ऑनलाइन ही लोगों को आवेदन देना होगा। फुटबॉल और इन सभी खेलों को मिलाकर लगभग 50 हजार से अधिक खिलाड़ियों को जोड़ने का प्रयास है। मेगा फाइनल मैच 25 दिसंबर को खेला जाएगा। रामगढ़, कुजू, बरही और हजारीबाग में खेल महोत्सव आयोजित कर इस दिन पूरा संसदीय क्षेत्र पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेई को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top