
भोपाल, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा की प्रदेश कार्यालय में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आज (मंगलवार) दोपहर एक बजे से भोपाल स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित की जा रही है। बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव समेत पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष उषा अग्रवाल ने बताया कि बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक हेमंत खण्डेलवाल एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितांनद का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। बैठक में मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, महामंत्री व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य उपस्थित रहेंगे।
(Udaipur Kiran) तोमर
