Uttar Pradesh

वार्डन समेत तीन अध्यापकों की अनुपस्थिति पर भड़कीं राज्य महिला आयोग उपाध्यक्ष

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का निरीक्षण करती महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारूलता चौधरी

– विद्यालय में डेढ़ साल साल से गणित और विज्ञान शिक्षक नहीं, 10 दिन में भरें रिक्त पद

मीरजापुर, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारूलता चौधरी ने रविवार को छानबे क्षेत्र के भटेवरा स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वार्डन सरिता सिंह समेत तीन अध्यापिकाएं अनुपस्थित पाई गईं। विज्ञान और गणित विषय की अध्यापिकाओं के पद डेढ़ साल से रिक्त होने की जानकारी पर उपाध्यक्ष भड़क उठीं।

उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी से फोन पर वार्ता कर 10 दिनों के भीतर रिक्त पदों को भरने का निर्देश दिया। बालिकाओं की संख्या के अनुसार उपस्थिति कम मिलने पर उन्होंने अध्यापिकाओं को फटकार लगाई और कहा कि यहां ड्रॉप आउट बच्चियां पढ़ने आती हैं, इसलिए उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करना आवश्यक है। अभिभावकों से संपर्क कर बालिकाओं को नियमित विद्यालय भेजने का निर्देश भी दिया। विद्यालय में पठन-पाठन का माहौल संतोषजनक नहीं मिलने पर उपाध्यक्ष ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को जल्द ही औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए।—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा