
अजमेर, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । अत्यधिक गैर-शैक्षणिक कार्य और आरपीएससी एवं अधीनस्थ कर्मचारी चयन बोर्ड की परीक्षाओं में लगातार और लंबी ड्यूटी से आक्रोशित शिक्षकों ने राधाकृष्णन संघ और राधाकृष्णन शिक्षिका सेना के नेतृत्व में प्रदेशव्यापी आंदोलन शुरू किया।
प्रदेश अध्यक्ष विजय सोनी ने बताया कि वर्तमान में बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन कार्य दिवसों में किया जा रहा है, जिससे शिक्षक अध्यापन और अध्ययन से दूर हो रहे हैं। एक ही शिक्षक को लगातार दो पारी में 13 घंटे तक परीक्षा ड्यूटी निभानी पड़ रही है, जिससे मानसिक और सामाजिक तनाव बढ़ रहा है।
प्रदेश महामंत्री अमिताभ सनाढय ने कहा कि पूर्व में संगठन द्वारा ज्ञापन, सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से सरकार और बोर्ड का ध्यान इस समस्या की ओर आकर्षित किया गया, लेकिन अभी तक ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
आंदोलन के प्रथम चरण में 19 सितंबर को शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया, जबकि आज 20 सितंबर को काले वस्त्र पहनकर कार्यस्थल पर गए। कल, 21 सितंबर को आयोजित परीक्षाओं के दौरान दो पारी के मध्यांतर में शिक्षक केंद्रों के बाहर सांकेतिक धरना देंगे।
संघ ने चेतावनी दी है कि तीन दिवसीय आंदोलन के बावजूद यदि सरकार समस्या का समाधान नहीं करती है, तो जिला सम्मेलन के बाद उग्र आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। राजस्थान एजुकेशन सर्विस एसोसिएशन ने भी इस आंदोलन में सहयोग का आश्वासन दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / संतोष
