
रांची, 3 नवंबर (Udaipur Kiran) । स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा है कि राज्य में जल्द ही बोन मैरो ट्रांसप्लांट सुविधा की शुरुआत होगी। इसे लेकर विभाग कार्य कर रहा है। सचिव ने कहा कि योजना को लेकर जितनी राशि की आवश्यकता होगी, विभाग राशि उपलब्ध कराएगा। अजय सिंह सोमवार को नेपाल हाउस में अपने कार्यालय कक्ष में स्टेट ब्लड ट्रांसफ्यूजन काउंसिल (एसबीटीसी) की बैठक के दौरान ब्लड बैंक प्रतिनिधियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान बोल रहे थे।
उन्होंने राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आगामी 12 नवंबर से 28 नवंबर तक पूरे झारखंड में राज्यव्यापी स्वैच्छिक रक्तदान अभियान चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ब्लड डोनेशन को जनआंदोलन का रूप देना होगा। उन्होंने अधिकारियों से स्कूल, कॉलेज और एनजीओ की सहायता से रक्तदान अभियान को सफल बनाने को कहा।
सचिव ने कहा कि जहां भी ब्लड बैंक में कोई कमी है, उसे तत्काल पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि जो मानक (एसओपी) पर खरे नहीं उतरेंगे, उन्हें बंद कर दिया जाएगा। सिंह ने स्पष्ट किया कि राज्य में बिना ब्लड सेपरेशन यूनिट के कोई ब्लड सेंटर नहीं होना चाहिए।
वहीं डॉ नेहा अरोड़ा ने कहा कि सभी थैलेसीमिया मरीजों का विस्तृत डेटा सभी अस्पताल अलग पंजी में अनिवार्य रूप से संधारित करें। एनएचएम के निदेशक शशि प्रकाश झा ने कहा कि ब्लड डोनेशन कैंप में एनजीओ और सामाजिक संस्थाओं के सामूहिक योगदान से ब्लड डोनेशन कार्यक्रम को सफल बनाया जा सकता है।
बैठक में एनएचएम के निदेशक शशि प्रकाश झा, डीआईसी सिद्धार्थ सान्याल, उपसचिव ध्रुव प्रसाद सहित विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar