Bihar

राजद जिलाध्यक्ष की जिम्मेवारी अविनाश आनंद के कंधे पर,प्रदेश अध्यक्ष ने किया मनोनयन

अररिया फोटो:राजद जिलाध्यक्ष अविनाश आनंद

अररिया 23 अक्टूबर(Udaipur Kiran) ।

राजद जिलाध्यक्ष के पद पर अविनाश आनंद का मनोनयन किया गया है।राजद प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने पत्र जारी कर अररिया राजद जिलाध्यक्ष के खाली पद पर अविनाश आनंद का मनोनयन किया है।प्रदेश अध्यक्ष ने पत्र जारी करते हुए आशा व्यक्त की कि अविनाश आनंद के नेतृत्व में जिला का सांगठनिक आधार अत्यधिक सुदृढ़ होगा तथा आमजनों के बीच राष्ट्रीय जनता दल की भूमिका का प्रभावकारी विस्तार होगा।

अविनाश आनंद के जिलाध्यक्ष मनोनयन पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है।अविनाश आनंद वर्तमान समय राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर थे।राजद से फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र से टिकट के प्रबल दावेदार थे।लेकिन फारबिसगंज की सीट कांग्रेस के खाते में चले जाने के कारण टिकट से उन्हें वंचित होना पड़ा।जिला से लेकर प्रदेश स्तर के कई पदों पर आसीन रहते हुए लगातार जिला से प्रदेश स्तर के कार्यक्रमों में शिरकत कर पार्टी को मजबूती प्रदान करने का काम किया है।

अविनाश आनंद के जिलाध्यक्ष मनोनयन पर राजद नेता शाहनवाज आलम,लवली नबाब,अरुण यादव,डॉ क्रांति कुंवर,प्रो.उद्यानंद यादव,प्रो. साबिर इदरीश,राजा अली,इंजीनियर आयुष अग्रवाल,महानंद विभु,अमित पूर्वे,पूर्व जिलाध्यक्ष मनीष यादव,बेलाल अली समेत राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बधाई देते हुए विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में पार्टी को मजबूती मिलेगी और आगामी विधानसभा चुनाव में अररिया जिला से राजद समेत महागठबंधन दल के प्रत्याशियों को सफलता मिलेगी।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top