इम्फाल, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । मणिपुर के इम्फाल पूर्व जिले के चानुंग इलाके में किसानों पर गोलीबारी की सोशल मीडिया पर वायरल खबर को राज्य पुलिस ने पूरी तरह खारिज कर दिया है।
इम्फाल ईस्ट जिले के यांगांगपोकपी और सागोलबंद थानों ने स्पष्ट किया है कि चानुंग क्षेत्र में गोलीबारी की कोई घटना नहीं हुई है। दोनों थाना प्रभारियों ने जानकारी दी कि इस संबंध में किसी भी सुरक्षा एजेंसी से कोई रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है। क्षेत्र में तैनात 4 महार रेजीमेंट के अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के आधार पर भी गोलीबारी की पुष्टि नहीं हुई है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वायरल खबर की स्रोत और उसकी सत्यता की जांच की जा रही है, जिसमें संबंधित सुरक्षा एजेंसियों की सहायता ली जा रही है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि इस प्रकार की संवेदनशील और भ्रामक जानकारी सोशल मीडिया पर किसने और कैसे फैलायी।
दोनों थाना प्रभारियों ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है और कहा कि शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। संबंधित क्षेत्र के निवासियों को सतर्क रहने और बिना पुष्टि के किसी भी जानकारी को न फैलाने की सलाह दी गई है, क्योंकि ऐसी झूठी खबरें समाज में बेवजह भय और अस्थिरता पैदा कर सकती हैं।
पुलिस प्रशासन ने जनता को ‘फैक्ट-बेस्ड अप्रोच’ अपनाने का आग्रह किया है और भरोसा दिलाया है कि स्थिति से जुड़ी कोई भी विश्वसनीय जानकारी आधिकारिक माध्यमों से साझा की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
