
मुरादाबाद, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । वैश्य समाज उत्तर प्रदेश की प्रदेश संगठन मंत्री मुरादाबाद निवासी सुनीता गुप्ता बुधवार को लखनऊ में उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री व वैश्य समाज के संरक्षक नंद गोपाल गुप्ता नंदी से उनके आवास पर मिली। सुनीता गुप्ता ने बताया कि नंदी भैया ने इस दौरान वैश्य समाज को लेकर चर्चा की और भरपूर समय देकर हमारी चर्चाओं को सुना और समझा।
सुनीता गुप्ता ने बताया कि मंत्री नंदी ने कहा कि समाज के सभी लोगों को संगठित होने की जरूरत है। जब हम संगठित होंगे तो कोई भी हमारे समाज के लोगों पर दबाव नहीं बना पाएगा। उन्होंने कहा कि जब से देश में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार बनी है, तब से पूरे देश-प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्ष 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए हम सभी का योगदान आवश्यक है। इसके लिए बैंकिंग, पर्यटन, एमएसएमई, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं, परिवहन और कृषि जैसे हर क्षेत्र में नई तथा आधुनिक प्रणाली स्थापित की जा रही है। उप्र में योगी सरकार आने के बाद पूरा प्रदेश अपराध मुक्त हो गया है। इस मौके पर वैश्य समाज मुरादाबाद महिला इकाई की जिलाध्यक्षा शुभी रस्तोगी, अक्षय गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
