Uttrakhand

उप कारागार में तैयार हुआ अत्याधुनिक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम

उपकारागार में तैयार हुआ अत्याधुनिक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम,

हल्द्वानी, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । न्यायिक प्रक्रिया को और अधिक सुगम व पारदर्शी बनाने की दिशा में उपकारागार हल्द्वानी में एक अत्याधुनिक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम तैयार किया जा रहा है। जेल अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम में कुल 12 साउंडप्रूफ केबिन बनाए गए हैं, जिनमें आधुनिक कंप्यूटर सिस्टम लगाए जा रहे हैं।

इससे बंदियों को न्यायालय में ऑनलाइन पेशी के दौरान बेहतर सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि इस नई व्यवस्था से प्रतिदिन लगभग 150 से 200 बंदियों को लाभ मिलेगा, जबकि भविष्य में यह संख्या और बढ़ सकती है। अधीक्षक ने कहा कि विशेष रूप से वृद्ध और दिव्यांग बंदियों के लिए इस प्रक्रिया में अतिरिक्त व्यवस्था की गई है, ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो। वर्तमान में दो कंप्यूटरों के माध्यम से रिमांड संबंधी बंदियों की ऑनलाइन पेशी की जा रही है, जिससे प्रतिदिन लगभग 50 से 100 बंदी लाभान्वित हो रहे हैं।

नया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम तैयार होने के बाद अबट्रायल बंदियोंको भी ऑनलाइन पेशी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि इस प्रणाली के सफल संचालन के बाद बंदियों की परिजनों सेऑनलाइन मुलाकातकी सुविधा शुरू करने पर भी विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस पूरी प्रक्रिया से न्यायिक कार्यवाही में समय की बचत होगी और व्यवस्था में पारदर्शिता के साथ-साथ मानवीय संवेदना भी सुनिश्चित होगी।

(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता

Most Popular

To Top