
नई दिल्ली, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता व मालवीय नगर से विधायक सतीश उपाध्याय ने शनिवार को ग्रीन पार्क क्षेत्र में जल बोर्ड की सुपर सकर और जेटिंग मशीन का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह अत्याधुनिक मशीनें अब क्षेत्र में सीवर सफाई, जल निकासी और स्वच्छता को और तेज एवं प्रभावी बनाएंगी।
विधायक सतीश उपाध्याय ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, “ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली को और स्वच्छ, आधुनिक और स्वस्थ बनाने की दिशा में यह एक ठोस कदम है। उन्होंने कहा कि यह पहल केवल तकनीक का उद्घाटन नहीं है, बल्कि जनता की सुविधा और शहर के विकास के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है।”
—————
(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव
