Uttrakhand

गायत्री विद्यापीठ में राज्य स्तरीय दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता

प्रतियोगिता के दौरान

हरिद्वार, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । गायत्री विद्यापीठ शांतिकुंज में राज्य स्तरीय दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन वैदिक परंपरा के अनुसार दीप प्रज्वलन कर किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि शैफाली पण्ड्या ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला और युवाओं को खेल भावना से ओतप्रोत होकर अपने कौशल का प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।

प्रतियोगिता में हरिद्वार, देहरादून, ऊधमसिंहनगर और नैनीताल जनपदों से आए 250 पहलवानों ने भाग लिया। मुकाबलों में जहां एक ओर खिलाडियों ने कुश्ती के रोमांचक दांव-पेच दिखाए, वहीं कई बाउट्स में रेफरी को निर्णय लेने में कठिनाई का सामना करना पड़ा। कुछ प्रतिभाशाली खिलाडियों ने अपने अनुभव और तकनीक से अत्यंत कम समय में मुकाबला जीतकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। खिलाडियों के उत्साहवर्धन हेतु सांसद डॉ कल्पना सैनी, गायत्री विद्यापीठ के प्रधानाचार्य सीताराम सिन्हा सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहे।

इस प्रतियोगिता के संयोजक मुख्य शिक्षा अधिकारी आशुतोष भण्डारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी बृजपाल सिंह राठौर रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top