HimachalPradesh

राज्य स्तरीय सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता शिमला के जुब्बल में होगी आयोजित : राज कुमार

प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के पदाधिकारी।

मंडी, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन की बैठक मंडी के जिला परिषद भवन में हुई। इसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार ब्रांगटा ने की। बैठक में प्रदेश सचिव कुलदीप राणा, कोषाध्यक्ष रमेश कुमार, मंडी जिला अध्यक्ष श्याम लाल ठाकुर, महासचिव नेत्र सिंह ठाकुर और कोषाध्यक्ष अरविंद चौहान सहित प्रदेश के सभी जिलों से आए अध्यक्ष, सचिव और प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इससे पहले, मंडी जिला के पदाधिकारियों द्वारा प्रदेश अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष को सम्मानित किया गया। बैठक में आगामी राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिताओं की घोषणा की गई।

राज्य स्तरीय सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता नवंबर माह में शिमला जिले के जुब्बल में आयोजित की जाएगी, जबकि जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता मंडी में होगी। सीनियर पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता कांगड़ा में और सीनियर महिला कबड्डी प्रतियोगिता हमीरपुर में कराई जाएगी। जिला बिलासपुर से संबंध रखने वाली अंडर-18 कबड्डी खिलाड़ी प्रीति ठाकुर को तीसरी यूथ कबड्डी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक प्राप्त करने के लिए प्रदेश कार्यकारिणी सम्मानित करेगी। इसके अतिरिक्त, प्रदेश संगठन द्वारा जिला मंडी के प्रो कबड्डी खिलाड़ी महेंद्र सिंह ठाकुर और शिवांश ठाकुर को भी जिला भवन में सम्मानित किया गया।

प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार ब्रांगटा ने कहा कि पूर्व प्रदेश कबड्डी सचिव कृष्ण लाल खिलाड़ियों को गुमराह कर रहे हैं और संघ के लेटर हेड का दुरुपयोग कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि ऐसा पाया गया तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पड्डल ग्राउंड में जूनियर और सब जूनियर लड़कों और लड़कियों का राज्य स्तरीय कबड्डी के लिए ट्रायल जिला कबड्डी अध्यक्ष श्याम लाल ठाकुर की देखरेख में लिया गया । इस मौके पर जिला कबड्डी एसोसिएशन के सचिव नेत्र सिंह ठाकुर ने बताया की जूनियर और सब जूनियर में 100 लड़कों और 42 लड़कियों ने भाग लिया इसमें जो उम्मीदा प्रदर्शन जिन खिलाड़ियों ने किया है उनका राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा। इस मौके पर जिला के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top