
मुरादाबाद, 02 सितंबर (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद के जिला क्रीड़ा अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि प्रदेश स्तरीय सीनियर महिला हॉकी प्रतियोगिता 8 सितंबर से 17 सितंबर तक अयोध्या में अयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में शामिल होने वाली मुरादाबाद मंडल की टीम का चयन ट्रायल के माध्यम से होगा। जिला क्रीड़ा अधिकारी ने आगे बताया कि मुरादाबाद के रामगंगा विहार स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस सोनपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिला स्तर पर ट्रायल 4 सितंबर को और मंडल स्तर के लिए ट्रायल 6 सितंबर को आयोजित होगा। दोनों ही ट्रायल सुबह 11 बजे से प्रारंभ होंगे। इसलिए खिलाड़ियों को समय से पहुंचना अनिवार्य है।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
