Haryana

पलवल में पहली बार राज्य स्तरीय स्वच्छता कार्यक्रम, 22 पंचायतों के सरपंच होंगे सम्मानित

जिला उपायुक्त डॉ हरिश कुमार वशिष्ठ

पलवल, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जिले के पृथला गांव में 27 सितंबर को ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम के तहत राज्य स्तरीय समारोह आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश के 22 जिलों के सरपंचों को स्वच्छ ग्राम अभियान में बेहतरीन कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा। मुख्य अतिथि के रूप में पंचायत कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार समारोह में भाग लेंगे।

जिला उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि यह आयोजन जिले में पहली बार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान को गति देने के उद्देश्य से सभी 22 जिलों के सरपंचों को सम्मानित कर प्रेरित किया जाएगा।

समारोह में स्कूली छात्रों के बीच कम्पोस्टिंग एवं कूड़ा-कचरा प्रबंधन से जुड़ी दो आईईसी मॉड्यूल पत्रिकाओं का लोकार्पण किया जाएगा। इन पत्रिकाओं को विद्यार्थियों को वितरित कर स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा।

इसके साथ ही प्रदेशभर में सफाई मित्रों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए जाएंगे, जिनमें पलवल जिले के सफाई मित्र भी शामिल होंगे। डीसी ने बताया कि जिला स्तरीय समारोह के सफल आयोजन के लिए सभी संबंधित विभागों को आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह गौरव की बात है कि स्वच्छता अभियान से जुड़ा यह राज्य स्तरीय कार्यक्रम पहली बार पलवल जिले में आयोजित हो रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top