Madhya Pradesh

राज्यस्तरीय इंस्पायर अवार्ड इनोवेशन में जिले का प्रतिनिधित्व करेगा इटर्नल स्कूल का छात्र आगम

आगम को पुरस्कृत करते अतिथि।
कलेक्टर ने किया अवलोकन।

शाजापुर, 2 जुलाई (Udaipur Kiran) ।इनोवेशन और वैज्ञानिक सोच को प्रोत्साहित करने हेतु भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा आयोजित इंस्पायर अवार्ड मानक प्रतियोगिता में इटर्नल स्कूल ऑफ स्टडीज़, शाजापुर ने एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है। 30 जून से 1 जुलाई तक शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, शाजापुर में आयोजित इस जिलास्तरीय प्रतियोगिता में 112 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें से 12 श्रेष्ठ प्रोटोटाइप को राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए चुना गया।

इसमें इटर्नल स्कूल के कक्षा 9वीं के छात्र आगम कपिल जैन चौरड़िया ने अपने इनोवेटिव प्रोजेक्ट से निर्णायकों को प्रभावित किया और राज्यस्तर के लिए शाजापुर जिले से चयनित 7 बाल वैज्ञानिकों में अपना स्थान सुरक्षित किया। यह गर्व का विषय है कि इटर्नल स्कूल लगातार राष्ट्रीय व राज्यस्तर पर विद्यार्थियों की रचनात्मकता और वैज्ञानिक सोच को मंच प्रदान करता रहा है। पिछले सत्र में भी स्कूल की छात्रा कु. ब्राह्मी जैन ने राष्ट्रीय स्तर पर देश के शीर्ष 60 बाल वैज्ञानिकों में स्थान प्राप्त किया था। इस वर्ष आगम ने इस उत्कृष्ट परंपरा को आगे बढ़ाते हुए फिर से शाजापुर जिले को गौरवान्वित किया है। विद्यालय के मार्गदर्शक शिक्षक शैलेन्द्र कसेरा के मार्गदर्शन में आगम चौरड़िया द्वारा विकसित प्रोटोटाइप ने व्यवहारिकता, नवीनता और सामाजिक उपयोगिता के आधार पर उच्च अंक प्राप्त किए और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान बनाया।

आगम की उपलब्धि पर पूरे इटर्नल परिवार को गर्व

इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या डॉ. सौदामिनी झाला ने कहा कि हमारा उद्देश्य केवल शिक्षा देना नहीं, बल्कि विद्यार्थियों में नेतृत्व, नवाचार और समाज के लिए सोचने की दृष्टि विकसित करना है। आगम की यह उपलब्धि पूरे इटर्नल परिवार के लिए गर्व की बात है।

—————

(Udaipur Kiran) / मंगल नाहर

Most Popular

To Top