Jharkhand

राज्यस्तरीय हिंदी साहित्य संगोष्ठी 27 को

अजय राय की फाइल फोटो

रांची, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । हिंदी साहित्य भारती की ओर से आगामी 27 जुलाई को रांची स्थित पुराना विधानसभा भवन के सभागार में एक दिवसीय राज्यस्तरीय हिंदी साहित्य संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की जानकारी संयोजक अजय राय ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।

उन्होंने बताया कि संगोष्ठी की तैयारियां जोरों पर हैं। संगोष्ठी में झारखंड राज्य सहित देश के विभिन्न हिस्सों से कई प्रतिष्ठित कवि, साहित्यकार एवं शोधकर्ता भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि हिंदी साहित्य के प्रचार-प्रसार एवं शोध संवाद को नई दिशा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है। साहित्य जगत में इसका दूरगामी लाभ मिलेगा। संगोष्ठी में हिंदी साहित्य भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष, मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं सम्मानित अतिथियों के अलावा, विभिन्न विश्वविद्यालयों और विद्यालयों के शोधकर्ताओं को भी आमंत्रित किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top