Haryana

गुरुग्राम में राज्य स्तरीय खेल महाकुम्भ 2025 का हुआ आगाज

गुरुग्राम में राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ-2025 के अवसर पर शपथ लेते खिलाड़ी।

-22 जिलों के 1150 खिलाड़ी भारतोलन व क्रिकेट प्रतियोगिताओं में दिखाएंगे दमखम

-विधायक ने किया उद्घाटन, खिलाडिय़ों को दिलाई खेल भावना और नशा-मुक्ति की शपथ

गुरुग्राम, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ-2025 का बुधवार को यहां शुभारंभ हुआ। इस तीन दिवसीय खेल आयोजन का उद्घाटन गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा ने किया। खेल महाकुंभ में प्रदेश के 22 जिलों से लगभग 1150 खिलाड़ी (पुरुष और महिला) हिस्सा ले रहे हैं। इस खेल महाकुंभ में भारतोलन और क्रिकेट जैसी रोमांचक प्रतियोगिताएं बुधवार को आयोजित की गईं।

इस अवसर पर विधायक मुकेश शर्मा ने विभिन्न खेलों में युवाओं की प्रतिभा को निखारने और उन्हें नई दिशा देने में उत्कृष्ट योगदान देने वाले कोचों को सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में वॉलीबॉल कोच मिनाक्षी सैनी और ललित, बास्केटबॉल कोच सुनिला, जूडो कोच सूचिका, आर्चरी कोच भगत सिंह, एथलेटिक्स कोच दीपक राठी, ताइक्वांडो कोच कुलवंत सिंह तथा हॉकी कोच अशोक शामिल रहे। शुभारंभ अवसर पर विधायक मुकेश शर्मा ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास को बढ़ावा देते हैं, बल्कि युवाओं में नेतृत्व, अनुशासन और आत्मविश्वास जैसे गुणों का भी विकास करते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने और उन्हें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंच पर अवसर दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि सबसे ज़्यादा मेडल हरियाणा के खिलाड़ी ही लाते हैं, चाहे वह ओलंपिक हो या अन्य कोई बड़े खेल प्रतियोगिता। यही कारण है कि राज्य में खेलों को बढ़ावा देने और युवा खिलाडिय़ों की प्रतिभा को निखारने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

विधायक मुकेश शर्मा ने इस अवसर पर सभी खिलाडिय़ों को खेल भावना और नशे से मुक्ति की शपथ दिलाई। उन्होंने युवाओं से नशे से बचने की अपील करते हुए कहा कि नशा युवाओं की प्रतिभा और सपनों का सबसे बड़ा शत्रु है। खेलों में हिस्सा लेकर और अनुशासित जीवनशैली अपनाकर हम इस बुराई से मुक्त रह सकते हैं। उन्होंने सभी खिलाडिय़ों और युवाओं से नशे से तरह दूर रहने का आग्रह किया। इस अवसर पर गुरुग्राम एसडीएम परमजीत चहल, सीटीएम सपना यादव, डीएसओ आरती कोहली और गुरुग्राम के जिला अध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top