Chhattisgarh

लक्ष्य कार्यक्रम के तहत जिला अस्पताल का राज्य स्तरीय मूल्यांकन

जिला अस्पताल के प्रसूति वार्ड में सुविधाओं की जानकारी लेते हुए राज्य स्तरीय टीम के ऋषिकेश रात्रे और राजू राहंगले।

धमतरी, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । लक्ष्य कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य स्तरीय मूल्यांकन के लिए एक जुलाई को राज्य की टीम जिला अस्पताल पहुंची। इस दौरान राज्य स्तरीय टीम के सदस्यों ने जिला अस्पताल के प्रसूति वार्ड और आपरेशन थियेटर की सुविधाओं की विस्तृत जानकारी ली।

मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ के निर्देश पर लक्ष्य कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के चार स्वास्थ्य केंद्रों का राज्य स्तरीय मूल्यांकन किया जाना है। इसके अंतर्गत जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मगरलोड, सिविल अस्पताल नगरी और सिविल अस्पताल कुरूद का राज्य स्तरीय मूल्यांकन किया जाएगा। इसी कड़ी में मंगलवार को राज्य स्तरीय टीम के बाहरी मूल्यांकनकर्ता ऋषिकेश रात्रे डिविशनल कंसल्टेंट रायपुर और आंतरिक मूल्यांकनकर्ता राजू राहंगले डीपीएचएनओ रायपुर ने जिला अस्पताल के प्रसूति वार्ड एवं आपरेशन थियेटर (ओ टी) का निरीक्षण कर आवश्यक सुविधाओं की जानकारी ली। इसके साथ ही आवश्यक दस्तावेजों का अवलोकन किया। जिला अस्पताल के सलाहकार गिरीश कश्यप ने बताया कि लक्ष्य कार्यक्रम के तहत प्रसूति वार्ड और ओ टी का राज्य स्तरीय दल के द्वारा मूल्यांकन किया गया। डेढ़ – दो महीने में इस मूल्यांकन का परिणाम आ जाएगा। इसके मूल्यांकन के आधार पर राष्ट्रीय स्तर का मूल्यांकन किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top