West Bengal

ओबीसी आरक्षण पर रोक हटते ही राज्य जॉइंट एग्जाम के परिणाम की तिथि घोषित

राज्य जॉइंट एग्जाम परिणाम की तिथि घोषित

कोलकाता, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । ओबीसी से जुड़ी कानूनी अड़चनों के दूर होने के बाद अब राज्य जॉइंट प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी होने जा रहा है। तीन महीने से भी अधिक समय के इंतजार के बाद इस वर्ष की परीक्षा का परिणाम सात अगस्त को घोषित किया जाएगा। इस बात की जानकारी गुरुवार को बोर्ड की चेयरपर्सन सोनाली चक्रवर्ती बनर्जी ने पत्रकारों को दी है।

गौरतलब है कि इस वर्ष इंजीनियरिंग और फार्मेसी कॉलेजों में दाखिले के लिए यह परीक्षा 27 अप्रैल को आयोजित की गई थी। लेकिन ओबीसी आरक्षण से जुड़ी याचिका अदालत में लंबित होने के कारण परिणाम की घोषणा नहीं हो सकी थी। इससे परीक्षार्थी काफी निराश थे। कुछ छात्रों ने तो अन्य संस्थानों में दाखिला भी ले लिया।

हालांकि, अब सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद आरक्षण से जुड़ी जटिलता सुलझ चुकी है, जिसके बाद उच्च शिक्षा विभाग ने बोर्ड को परिणाम घोषित करने का निर्देश दिया और बोर्ड ने तुरंत तैयारी शुरू कर दी।

बोर्ड की चेयरपर्सन ने बताया है कि बोर्ड पहले से ही परिणाम घोषित करने के लिए तैयार था, लेकिन ओबीसी से जुड़ी कानूनी प्रक्रिया के कारण देरी हुई। अब जबकि मामला सुप्रीम कोर्ट से सुलझ चुका है, हमें उच्च शिक्षा विभाग की ओर से परिणाम घोषित करने की अनुमति मिल गई है।

इसके साथ ही बोर्ड की चेयरपर्सन ने यह भी बताया कि 31 जुलाई से दो अगस्त तक परीक्षार्थियों को बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर अपने आवेदन में जाति या श्रेणी की जानकारी को स्पष्ट रूप से भरना होगा। इसके लिए एक विशेष लिंक उपलब्ध कराया गया है।

परीक्षार्थियों द्वारा भरी गई श्रेणी की जानकारी के आधार पर सात अगस्त को अंतिम परिणाम जारी किया जाएगा। छात्र-छात्राएं उस दिन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकेंगे।

(Udaipur Kiran) / अनिता राय

Most Popular

To Top