Jammu & Kashmir

कश्मीरी पंडित महिला की हत्या के मामले में राज्य जाँच एजेंसी ने श्रीनगर के विभिन्न स्थानों पर की छापेमारी

श्रीनगर, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य कश्मीर के श्रीनगर ज़िले में एक कश्मीरी पंडित महिला की हत्या के मामले में राज्य जाँच एजेंसी ने मंगलवार को विभिन्न स्थानों पर कई जगहों पर छापेमारी की। छापेमारी अभी जारी है ।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एसआईए की टीम पुलिस और सीआरपीएफ़ के साथ मिलकर आज सुबह श्रीनगर में आठ जगहों पर तलाशी ले रही है। अभी तक तलाशी जारी है और किसी की गिरफ़्तारी या बरामदगी की कोई सूचना नहीं है।

ये छापेमारी अप्रैल 1990 में एक कश्मीरी पंडित महिला सरला भट के अपहरण और हत्या से जुड़े मामले में चल रही है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top