RAJASTHAN

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल:गुरु पूर्णिमा पर राज्य सरकार गुरुजनों को करेगी सम्मानित

राजस्व वृद्धि के लक्ष्यों की प्राप्ति में कोताही बर्दाश्त नहीं: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

जयपुर, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल पर राज्य सरकार इस बार भी गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर गुरुजनों के सम्मान में गुरु वंदन कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है। इस अवसर पर प्रदेश भर में धर्मगुरुओं, महंतों और पुजारियों का सम्मान किया जाएगा।

शर्मा के निर्देशानुसार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से धर्मगुरुओं, महंतों और पुजारियों को 21 सौ रुपए सम्मान राशि, श्रीफल, शॉल, मिठाई एवं गुरु वंदना संदेश भेंट किए जाएंगे। कार्यक्रम में मंत्री, विधायक, जिला कलेक्टर या उनके द्वारा नामित अधिकारी उपस्थित रहकर गुरुजनों का सम्मान करेंगे।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शर्मा ने गत वर्ष से गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरुजनों के सम्मान में गुरु वंदन कार्यक्रम की पहल की है।

मुख्यमंत्री की गुरु पूर्णिमा पर शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गुरु पूर्णिमा का पर्व गुरु-शिष्य परंपरा का परिचायक है। यह हमें अपने गुरु के प्रति सच्ची श्रद्धा और सम्मान व्यक्त करने की प्रेरणा देता है।

शर्मा ने कहा कि गुरु वंदन कार्यक्रम गुरुजनों के प्रति हमारी कृतज्ञता और सम्मान का प्रतीक है। इससे हमारी सनातन गुरु-शिष्य परंपरा और अधिक सशक्त होगी।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top