Jharkhand

ग्रामीण क्षेत्रों में शीघ्र पुलों का निर्माण कराए राज्य सरकार : बाबूलाल

फाइल फोटो बाबूलाल मरांडी

रांची, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने ग्रामीण क्षेत्रों में शीघ्र पुलों का निर्माण कराने की बात कही है। इसको लेकर

उन्होंने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है।

मरांडी ने सोमवार को सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में पुलों का निर्माण शीघ्र सुनिश्चित करे, ताकि ग्रामीणों, विशेष रूप से मरीजों को अस्पताल पहुंचने में सुविधा हो सके।

उन्होंने कहा है कि जब झारखंड का गठन हुआ था, उस समय राज्य के ग्रामीण और दूर-दराज इलाकों में पुल-पुलिया की भारी कमी के कारण आवागमन बेहद कठिन था। मुख्यमंत्री रहते हुए मैंने प्राथमिकता के साथ सैकड़ों पुल-पुलियों का निर्माण कराया, जिससे पहली बार इन क्षेत्रों तक वाहन पहुंच पाए. लेकिन आज भी रांची के सिल्ली और चतरा के हंटरगंज जैसे कई इलाकों में नदी पर पुल नहीं होने से लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण आज भी बांस की अस्थायी पुलिया से नदी पार करने को मजबूर हैं। मरीजों को चारपाई पर लादकर अस्पताल ले जाना पड़ता है, लोग जान जोखिम में डालकर नदी पार करते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top