
– आलीराजपुर के उमराली में 136 छात्राओं को नि:शुल्क साइकिल की वितरित
भोपाल, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए दृढ़ संकल्पित है। शिक्षा के माध्यम से ही बच्चों को सशक्त बनाकर एक सभ्य समाज की स्थापना संभव है।
मंत्री चौहान सोमवार को आलीराजपुर जिले के सोंडवा विकासखंड अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, उमराली में नि:शुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण एवं जनजातीय क्षेत्रों में बालिकाओं की शिक्षा को सशक्त बनाने की दिशा में निशुल्क साइकिल वितरण एक महत्वपूर्ण पहल है। लंबी दूरी तय कर विद्यालय आने वाली छात्राओं के लिए अब शिक्षा प्राप्त करना और भी सुगम एवं सुरक्षित होगा। यह पहल बेटियों में आत्मनिर्भरता, नियमितता और शिक्षा के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने में सहायक सिद्ध होगी। इस दौरान उन्होंने 136 छात्राओं को निशुल्क साइकिल का वितरण किया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, शिक्षकगण, अभिभावक और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) तोमर