HimachalPradesh

स्मार्ट बिजली मीटरों के नाम पर गरीबों से लूटमार कर रही प्रदेश सरकार : डॉ राजीव बिंदल

,जनता से यह लूटमार नहीं होगी बर्दाश्त ,सड़कों पर उतरेगी भाजपा : डॉ राजीव बिंदल

नाहन, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । सिरमौर जिला के नाहन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत देवनी और बिक्रमबाग के ग्रामीण क्षेत्रों से आए प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को पुल निर्माण सहित अन्य स्थानीय समस्याओं को लेकर उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा से मुलाकात की। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए मारकंडा नदी पर निर्माणाधीन पुल को शीघ्र पूरा करने और सहायक मार्गों की मरम्मत की मांग की। उपायुक्त ने प्रतिनिधिमंडल को इन मांगों पर शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. बिंदल ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं, जिनके बाद से बिजली के बिलों में भारी वृद्धि देखी जा रही है। उन्होंने बताया कि जिन उपभोक्ताओं का कुछ माह पूर्व तक शून्य बिल आता था, अब उनके बिल 10,000 रुपये से लेकर 62,000 रुपये तक पहुंच गए हैं।

डॉ. बिंदल ने इसे गरीब जनता के साथ खुली लूट बताते हुए कहा, “सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि इन मीटरों की स्थापना किस नीयत से की जा रही है? क्या यह हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड को फायदा पहुंचाने का तरीका है?” उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द बिलों में सुधार नहीं हुआ तो भाजपा इस मुद्दे पर सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी।

उन्होंने कहा कि एक ओर सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाएं तक समय पर नहीं दे पा रही है, वहीं दूसरी ओर जनता पर अनावश्यक आर्थिक बोझ डाला जा रहा है। उन्होंने मांग की कि बिजली बिलों की जांच हो और अनियमितताओं को तुरंत रोका जाए।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top