
जोधपुर, 28 नवम्बर (Udaipur Kiran) । पंचायती राज परिसीमन के तहत जन भावनाओं के अनुरूप विधानसभा क्षेत्र लूणी में नवीन पंचायत समिति झंवर तथा नवसृजित ग्राम पंचायतों के गठन की घोषणा से पूरे क्षेत्र में खुशी मनाई जा रही है। स्थानीय ग्रामीणों ने इस बहुप्रतीक्षित निर्णय के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल का आभार व्यक्त किया।
पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के समावेशी विकास के लिए कृत संकल्पित होकर कार्य कर रही है। हमारा प्रयास है कि विकास में क्षेत्रीय विषमता कम से कम हो। उन्होंने कहा कि झंवर पंचायत समिति और नई ग्राम पंचायतों का गठन प्रशासनिक प्रक्रियाओं को सरल बनाएगा तथा लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ और अधिक सुगमता से मिल सकेगा। यह निर्णय क्षेत्र की वास्तविक जरूरतों को ध्यान में रखकर लिया गया है, जिससे भविष्य में विकास कार्यों को नई दिशा मिलेगी। संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि नई पंचायतों एवं समितियों के गठन से अब शिक्षा, स्वास्थ्य, सडक़, जल-प्रबंधन और कृषि से जुड़े कार्यों को समयबद्ध रूप से संपादित किया जाएगा।
स्थानीय समस्याओं को गांव स्तर पर ही अधिक प्रभावी ढंग से समाधान सुनिश्चित होगा, जिससे पारदर्शिता, जवाबदेही और जनसहभागिता भी बढ़ेगी। क्षेत्रवासियों ने मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और विधि मंत्री जोगाराम पटेल को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह निर्णय न केवल वर्षों पुरानी मांग का समाधान है बल्कि आने वाले समय में क्षेत्र के समग्र विकास का मार्ग भी प्रशस्त करेगा। उन्होंने कहा नई पंचायतों के गठन से उनकी आवाज़ और अधिक मजबूती से नीति निर्धारण तक पहुंचेगी। इस दौरान श्रवण पटेल, गोविन्द टाक सहित कटारड़ा, राबडिय़ा, हिंगोला नगर, बासनी सिलावटा, धन्ना भगत नगर एवं खुडाला के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / सतीश