
देहरादून, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । राज्य सरकार ने पेराई सत्र 2024-25 की किसानों की बकाया गन्ना मूल्य राशि जारी कर दी है। प्रदेश के गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बुधवार को बताया कि चीनी मिल डोईवाला के लिए 22.47 करोड़ व चीनी मिल बाजपुर के लिए 25.09 करोड़ की धनराशि जारी की गई है। कुल 47.46 करोड़ स्वीकृत कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी राज्य के सहकारी एवं सार्वजनिक क्षेत्र की चीनी मिलों के गन्ना किसानों के भुगतान के लिए धनराशि 92.14 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है। इस प्रकार पेराई सत्र 2024-25 के लिये राज्य सरकार ने कुल 139.70 करोड़ रुपए की धनराशि की स्वीकृति गन्ना किसानों के भुगतान के लिए द है।
(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल
