HimachalPradesh

खेल और शिक्षा के उत्थान को लेकर प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध : प्रो. चन्द्र कुमार

धर्मशाला, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चन्द्र कुमार ने शनिवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गुगलाड़ा में अंडर-14 मेजर जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भरमाड़ में अंडर-14 माइनर गर्ल्स खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

ये खेल प्रतियोगिताएं 11 से 13 अक्तूबर तक आयोजित की जा रही हैं। अंडर-14 मेजर जिला स्तरीय खेलों में 320 खिलाड़ी फुटबॉल, हॉकी, हैंडबॉल और बास्केटबॉल प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। वहीं, अंडर-14 माइनर गर्ल्स खेलकूद प्रतियोगिता में 738 बालिकाएं खो-खो, कबड्डी, बैडमिंटन और वॉलीबॉल जैसी प्रतियोगिताओं में भाग ले रही हैं। इस अवसर पर कृषि मंत्री ने कहा कि खेल युवाओं के सर्वांगीण विकास का महत्वपूर्ण माध्यम हैं। खेल न केवल शारीरिक तंदुरुस्ती बनाए रखते हैं, बल्कि आत्मविश्वास, अनुशासन और टीम भावना को भी प्रोत्साहित करते हैं।

प्रो. चन्द्र कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों की डाइट मनी में उल्लेखनीय वृद्धि की गई है। राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं के लिए डाइट मनी को 240 रुपये से बढ़ाकर 400 रुपये किया गया है। जिला स्तर के लिए 300 रुपये और खंड स्तर के लिए 240 रुपये निर्धारित की गई है। वहीं राज्य से बाहर खेल प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के लिए यह राशि 500 रुपये कर दी गई है। प्रदेश से बाहर आयोजित खेल आयोजनों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की यात्रा सुविधाओं में भी वृद्धि की गई है।

कृषि मंत्री ने बताया कि प्रारंभिक चरण में प्रदेश सरकार द्वारा 20 राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल स्थापित किए जा रहे हैं, जिनमें से केवल कांगड़ा जिला में ही 8 स्कूल प्रस्तावित हैं। इनमें से 5 स्कूलों का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। डे-बोर्डिंग स्कूलों के निर्माण हेतु प्रदेश सरकार द्वारा 39 करोड़ 20 लाख रुपये की राशि जारी की जा चुकी है।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top