Madhya Pradesh

प्रदेश की औद्योगिक विकास दर को गति देने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

भोपाल, 29 जून (Udaipur Kiran) । प्रदेश की कृषि विकास दर के समान औद्योगिक विकास दर को आगे बढ़ाने के लिए के लिए राज्य सरकार कृत संकल्पित है। इसी उद्देश्य से उद्योग व्यापार और निवेश गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश में क्षेत्रीय स्तर पर समिट आयोजित करने और देश-विदेश के प्रमुख औद्योगिक व्यापारिक केंद्रों से संपर्क का क्रम जारी है। यह बात मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार काे सूरत प्रस्थान से पहले मीडिया के लिए जारी संदेश में कही।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की इस पहल का प्रदेश को लाभ भी मिल रहा है। इसी क्रम में आज सूरत में मध्य प्रदेश में निवेश के अवसरों पर इंटरएक्टिव सेशन रखा गया है। यह आयोजन उद्योग एवं रोजगार वर्ष 2025 अभियान की श्रृंखला में बेंगलुरु के बाद दूसरा बड़ा संवाद है। क्षेत्रीय स्तर पर औद्योगिक समूह से जुड़ाव बढ़ाना और प्रदेश में रोजगार के अवसर सृजित करना तथा निवेश को सुगम बनाना इस अभियान का उद्देश्य है। सूरत देश का प्रमुख औद्योगिक और व्यापारिक केंद्र है। वहां के उद्योग व्यापार जगत के सहयोग से प्रदेश में निवेश गतिविधियों को प्रोत्साहन मिले, इस उद्देश्य से वहां समिट आयोजित किया गया है। राज्य सरकार प्रदेश में औद्योगिक व्यापारिक गतिविधियों के विस्तार के लिए हर संभव सहयोग देने के लिए तत्पर है।

इसके अलावा राजधानी के ऐशबाग इलाके में आरओबी निर्माण में त्रुटि और उस पर की गई कार्रवाई पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार संवेदनशील भी है और सख्त भी। बीते दिन आई आरओबी रिपोर्ट के आधार पर हमने कड़ी कार्रवाई की है, साथ ही अधिकारियों को स्पष्ट संदेश दिया है कि अपनी पूर्ण दक्षता से कार्य करें। किसी त्रुटि या लापरवाही पर हमारी सरकार किसी को नहीं छोड़ेगी। जो अधिकारी, कर्मचारी बेहतर कार्य करेंगे उन्हें हम पुरस्कृत भी करेंगे। हमारी सरकार गरीबों के प्रति संवेदनशील है, जो उनके लिए सदैव मददगार के रूप में खड़ी रहेगी।

—————————-

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top