RAJASTHAN

उद्योगों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है राज्‍य सरकार : केबिनेट मंत्री जोराराम

उद्योगों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है  राजस्थान सरकार : केबिनेट मंत्री जोराराम

जयपुर, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । गोपालन, पशुपालन, डेयरी एवं देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि राजस्थान सरकार उद्योगों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार निवेशकों को हरसंभव सहायता प्रदान कर रही है, चाहे वह सब्सिडी हो, जमीन आवंटन हो या तकनीकी समस्याओं का समाधान।

‘राइजिंग राजस्थान’ के तहत सेलो ग्रुप की ओर से 500 करोड़ रुपये का निवेश कर सेलो ग्रुप द्धारा स्थापित किए गए ग्लासवेयर के नए प्लांट का निरीक्षण करने के लिए जिले के फालना पहुंचे मंत्री ने प्लांट का निरीक्षण भी किया। उनके साथ सांसद पीपी चौधरी भी मौजूद रहे। दोनों नेताओं का फैक्ट्री पहुंचने पर सेलो ग्रुप के चैयरमेन प्रदीप राठौड़, जीएम अनिल माथुर, वाइस प्रेसिडेंट शंभु सिंह यादव ने जोरदार स्वागत किया। प्लांट के निरीक्षण के दौरान वहां के तकनीकी स्टाफ ने ग्लास से बनने वाले उत्पादों के बारे में बताया तथा उनकी संपूर्ण तकनीक की जानकारी दी।

उन्होंने सेलो ग्रुप के उद्योग क्षेत्र के विकास में इसके योगदान को महत्वपूर्ण बताया और कहा कि यहां और अधिक निवेश की आवश्यकता है, जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। इसके साथ ही इस प्लांट के स्थापित होने से स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध करवाने पर भी चेयरमैन राठौड़ को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि इस से निश्चित ही स्थानीय स्तर पर उद्योगों का विकास होगा और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। साथ ही उन्होंने राजस्थान सरकार के प्रदेश स्तरीय वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत अधिकाधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top