
देहरादून, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की रविवार को हुई स्नातक स्तरीय परीक्षा के कथित पेपर लीक मामले में सोमवार को कांग्रेस, यूकेडी व बेरोजगार संगठनों ने राज्यव्यापी प्रदर्शन किया। इन सभी ने राज्य सरकार के खिलाफ कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की। बेरोजगार संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार जल्द सीबीआई जांच नहीं कराती है तो विरोध में उग्र प्रदर्शन हौगा।
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करण माहरा के आह्वान पर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार व उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के खिलाफ प्रदर्शन किया और राज्य सरकार का पुतला दहन किया गया। देहरादून में प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना व महानगर कांग्रेस अध्यक्ष डॉक्टर जसविंदर सिंह गोगी के संयुक्त नेतृत्व में पार्टी कार्यकताओं ने राजीव भवन से जुलूस निकाला। इस मौके पर कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि राज्य की सरकार के पारदर्शी परीक्षा करने के सारे दावे एक बार फिर खोखले साबित हुये। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष गणेश मर्तोलिया का यह बयान सरकार के खोखलेपन को साबित करने के लिए काफी हैं, जिसमें वे स्वीकार कर रहे हैं कि परीक्षा में दिए गए प्रश्नपत्र के तीन पन्ने तो बाहर आ गए थे, किंतु उसको पेपर लीक नहीं कह सकते।
धस्माना ने कहा कि परीक्षा से ठीक एक दिन पहले नकल माफिया सरगना हाकम सिंह की गिरफ्तारी से ही यह हवा फैल गई थी कि हो ना हो रविवार को होने वाली परीक्षा का पेपर लीक हो गया है। परीक्षा के दौरान ही वह शक विश्वाश में बदल गया और परीक्षा के दौरान ही पेपर के अंश बाहर आ गए और सोशल मीडिया में वायरल हो गए। प्रदर्शन में प्रदेश महामंत्री जगदीश धीमान, महामंत्री मनीष नागपाल, राजेन्द्र शाह, प्रदेश प्रवक्ता सुनीता प्रकाश,प्रतिमा सिंह, सावित्री थापा, इल्लायास अंसारी,मुकेश सोनकर, ललित बद्री, ,राजेश पंढीर, इकराम, अशोक कुमार, पुनीत चौधरी, वीरेंद्र पंवार, सूरज छेत्री, हेमंत उप्रेती, राजेश उनियाल, इकराम, आनंद सिंह पुंडीर आदि उपस्थित रहे।
वहीं, उतराखंड क्रांति दल ने आयोग के कार्यालय का घेराव किया। उक्रांद के महानगर अध्यक्ष देहरादून परवीन चंद रमोला ने आयोग के अध्यक्ष को तत्काल पद से हटाने की मांग की। यूकेडी ने मामले की सीबीआई जांच की माँग की है। यूकेडी के केंद्रीय महामंत्री बृज मोहन सजवाण ने कहा कि तत्काल इस परीक्षा को रद्द कर पुनः आयोजित की जाए। इस अवसर में दल के केंद्रीय उपाध्यक्ष जय प्रकाश उपाध्याय, प्रताप कुंवर, केंद्रीय महामंत्री किरन रावत, राजेश्वरी रावत,पंकज व्यास, जितेंद्र पंवार,आनंद राणा, राकेश ध्यानी, उतरा पंत बहुगुणा, मधु सेमवाल, अंकेश भंडारी, यशपाल नेगी, मोहन अस्वाल, अनूप बिष्ट, भोला दत्त चमोली आदि रहे।
उधर उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) की स्नातक स्तरीय परीक्षा का पेपर लीक होने का दावा करते कहा कि पेपर बाहर कैसे आया। बेरोजगार संघ के अध्यक्ष राम कंडवाल के साथ पेपर लीक से गुस्साए प्रदेशभर के युवा आज देहरादून के परेड मैदान में एकत्र हुए। यहां से आंदोलन की रणनीति बना बेरोजगार युवा सचिवालय कूच के लिए बढ़े। साथ ही संघ ने इस पूरे मामले की सीबीआई जांच करने की मांग रखी है। गुस्साए युवाओं ने सड़कें जाम कर दी। सुबह से लेकर देर शाम तक परेड मैदान के सामने धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदेश में माहौल खराब कर रही है कांग्रेस: भाजपा
इस पूरे प्रकरण पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने कटाक्ष किया कि राजनीति में शॉर्टकट अपनाने वालों की आड़ में कांग्रेस राज्य में माहौल खराब करने की साजिश कर रही है। राज्य में कठोरतम नकल कानून के संरक्षण में रिकॉर्ड माफियाओं की गिरफ्तारी हुई और ईमानदार पारदर्शी परीक्षाएं संचालित हो रही हैं। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती विपक्ष की सरकारों ने राज्य में नकल माफियाओं को पनपाकर, युवाओं के भविष्य छलने का काम किया था। धामी सरकार राज्य में नकल माफिया को मिटाने में सफल हुए हैं।
(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल
