HimachalPradesh

केंद्र से मदद पर झूठ बोल रही है राज्य सरकार: भाजपा प्रवक्ता राकेश जमवाल

शिमला, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । भाजपा प्रदेश मुख्य प्रवक्ता राकेश जमवाल ने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू पर निशाना साधते हुए कहा कि वह केंद्र सरकार से मदद को लेकर लगातार जनता को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार वास्तविक तथ्यों को छिपा रही है, जबकि केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश को हर संभव सहायता प्रदान की है, चाहे यहां किसी भी पार्टी की सरकार रही हो।

राकेश जमवाल ने शनिशार काे एक बयान में कहा कि जब राज्य को आपदा जैसी विकट परिस्थितियों में पूरी तरह मुस्तैद रहना चाहिए था, तब कांग्रेस सरकार केवल औपचारिकताओं तक सीमित रही। वहीं दूसरी ओर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने देवभूमि के हित में बिना किसी भेदभाव के मदद की है।

उन्होंने बताया कि प्राकृतिक आपदाओं की भरपाई के लिए मोदी सरकार ने एसडीआरएफ (राज्य आपदा मोचन निधि) में बीते 11 वर्षों में ₹3,190.39 करोड़ की राशि हिमाचल प्रदेश को प्रदान की है, जोकि कांग्रेस सरकार के 10 वर्षों में मिली ₹947.408 करोड़ से तीन गुना अधिक है। इसी प्रकार एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन निधि)के तहत मोदी सरकार ने ₹2,684.879 करोड़ की आर्थिक सहायता दी है, जबकि कांग्रेस के 10 वर्षों में यह राशि केवल ₹553.285 करोड़ थी।

राकेश जमवाल ने कहा यह आंकड़े स्पष्ट रूप से दिखाते हैं कि मोदी सरकार हिमाचल के हितों को लेकर कहीं अधिक गंभीर और प्रतिबद्ध है। कांग्रेस की तुलना में केंद्र सरकार ने कहीं अधिक आर्थिक सहायता दी है।

उन्होंने यह भी कहा कि पिछली आपदाओं के समय केंद्र सरकार ने करीब ₹1300 करोड़ की राशि जारी की थी। इसके अलावा 93,000 नए मकान और 12,000 से अधिक आपदा में प्रभावित परिवारों को मकान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दिए गए, जो कि अब तक की किसी भी सरकार के समय सबसे बड़ी सहायता है।

जमवाल ने दावा किया कि हाल ही में ₹2,006 करोड़ की राशि केंद्र से हिमाचल के लिए मंज़ूर की गई है, परंतु राज्य सरकार अभी तक इससे जुड़ी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी नहीं कर पाई है। इतना ही नहीं, इससे पहले भी मिली धनराशि को राज्य सरकार अभी तक पूरी तरह खर्च नहीं कर सकी है, जिससे केंद्र द्वारा दी जा रही सहायता का समुचित लाभ जनता तक नहीं पहुंच पा रहा है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को राजनीति छोड़कर जनता के हित में काम करना चाहिए और केंद्र पर अनावश्यक आरोप लगाने के बजाय सहयोग की भावना से कार्य करना चाहिए।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top