Uttrakhand

रजत जयंती सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा राज्य स्थापना दिवस

बैठक के दौरान

हरिद्वार, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । 9 नवंबर को राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शासन द्वारा राज्य स्थापना रजत जयंती सप्ताह के रूप में मनाए जाने का निर्णय लिया गया है।

रजत जयंती सप्ताह को लेकर आयोजित बैठक में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि राज्य के स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनमानस को उपलब्ध कराए जाने के लिए सभी संचालित योजनाओं का पूर्ण डेटा तैयार किया जाए।

उन्होंने तीन से 9 नवंबर के बीच आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों की पूर्ण जानकारी मुख्य विकास अधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत, जिला पंचायत के अधिकारियों को कहा कि जनपद में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाए, इसके साथ ही सभी पार्कों की साफ सफाई व्यवस्था सुनाश्चित कराई जाए। पार्कों एवं सार्वजनिक स्थानों में महापुरुषों स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं राज्य आंदोलनकार्यों की लगी मूर्तियो की भी साफ सफाई की व्यवस्था सुनाश्चित की जाए।

मुख्य शिक्षा अधिकारी राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं के माध्यम से विकसित भारत एवं विकसित उत्तराखंड निबंध प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन करें। पर्यटन विभाग ,वन विभाग के साथ समन्वय करते हुए पर्यटन स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाऐं।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व दीपेंद्र सिंह नेगी, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी आर के सिंह, उप जिलाधिकारी हरिद्वार जितेंद्र कुमार, मुख्य वित्त अधिकारी अजय कुमार, जिला अर्थ संख्या आधिकारी नलिनी ध्यानी, मुख्य कृषि अधिकारी गोपाल सिंह भंडारी, डीएसओ तेजबल सिंह सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top