
जोधपुर, 18 सितम्बर (Udaipur Kiran) । अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) ने राज्य सरकार पर कर्मचारियों की मांगों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए 25 सितंबर को शहीद स्मारक जयपुर में प्रदेश स्तरीय धरना देने का ऐलान किया है।
महासंघ का कहना है कि भाजपा सरकार बनने के बाद कर्मचारियों से बजट घोषणाओं में मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन बार-बार स्मरण कराने के बावजूद अब तक कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई। यह कर्मचारियों की उपेक्षा दर्शाता है। महासंघ के प्रदेश सलाहकार व जिला संरक्षक हरि शंकर बारूपाल ने बताया कि वर्तमान समय हड़ताल का नहीं, बल्कि संख्या बल दिखाने का है। कर्मचारी संघों को आपसी मतभेद भुलाकर एकजुट होना चाहिए। उन्होंने सभी संगठनों से प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र सिंह के नेतृत्व में अधिक से अधिक संख्या में धरने में भाग लेने की अपील की। उन्होंने बताया कि प्रमुख मांगें मानदेय, संविदा और निविदा पर कार्यरत कर्मचारियों का नियमितीकरण व वेतनमान, चयनित वेतनमान को 8, 16, 24, 32 वर्ष पर स्वीकृत करना (9, 18, 27 वर्ष के स्थान पर) होमगार्ड कर्मचारियों को नियमित कर पुलिस के समान वेतन व भत्ते, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, साथीन, सहायिका को नियमित कर, 10वीं-12वीं पास को ईसीसीई में नर्सरी टीचर बनाना आदि है।
(Udaipur Kiran) / सतीश
